जिंदगी में
जिंदगी में
जिंदगी में तकलीफ तो बहुत है !
मगर इसी में जी सको तो जी लो !
जिंदगी के सारे गमों को पी सको तो पिलो !
मुश्किलें बहुत है मुकाम पाने की मार्ग में !
मगर मंजिल की जब भूख है तो भाग सको तो भाग लो !
सफर है सुहाना इसमें सैर कर सको तो सैर कर लो !
जिंदगी में तकलीफ बहुत है मगर !
इन्हीं से दो-दो हाथ करते हुए
खुद को आगे बढ़ा सको तो बढ़ा लो !
सफर में आंधी-पानी-पत्थर,
धूप-धूल तो बहुत होगी !
मगर इनसे बचकर निकल सको तो निकल लो !
जिंदगी में तकलीफ बहुत है !
झेल सको तो झेल लो !
