जिंदगी का अहसास
जिंदगी का अहसास


जिंदगी का खुशनुमा एहसास है तू
जिंदगी का हर सुनहरा ख्वाब है तू।
मेरा हर अंजाम और आगाज है तू
मेरी हर दुनिया और जज्बात है तू।
मेरी हर सुबह और हर शाम है तू
मेरी जिंदगी का अतीत व आज है तू।
तू ही मेरी हर हंसी और राज है तू
क्या-क्या कहूं, मेरी कायनात है तू।