जीवन के रंग
जीवन के रंग
जीवन के तो कई रंग हैं।
कई रूप हैं, कई ढंग हैं।
मुश्किल वक्त में इंसान को,
जीवन में बहुत रोना आता है,
तब प्यारी से मुस्कान देकर,
"उम्मीद" ही वह एक बड़ा रंग है।
जो कानों में धीरे से कह जाती है,
कि मैं तेरे संग हूं, कोई नहीं तेरे संग है।
जब दिल घबराता है,
कुछ समझ नहीं आता है,
जीना मुश्किल हो जाता है,
"अपनापन" ही वह सबसे बड़ा रंग है।
जो दिल को सुकून दे जाता है,
कि मैं तेरे संग हूं, कोई नहीं तेरे संग है।
जब चारों तरफ़,
अंधेरा छा जाता है,
कुछ नज़र नहीं आता है,
"हिम्मत" ही वह सबसे बड़ा रंग है।
जो हौसले का दीया सीने में जलाती है,
कि मैं तेरे संग हूं, कोई नहीं तेरे संग है।
जीवन के ये तीन रंग,
अगर आपके हैं संग,
उम्मीद, अपनापन और हिम्मत।
तो आपको आगे बढ़ने से,
रोक नहीं सकती कोई ताक़त।