जीवन एक सफर है
जीवन एक सफर है
जीवन में अवसरों का लाभ सभी को हर कदम पर मिलता है,
जो ना समझे इन अवसरों को तब समय रेत की तरह फिसलता है,
हंसते मुस्कुराते ही जीवन का यह सफर सही ढंग से चलता है,
इस जीवन के सफर में हर लम्हा, हर क्षण बहुत ही कीमती होता है ,
इन संसार भर के रास्तों में हमारे जीवन भर का अनमोल सफर है,
इस सफर में बहुत से मुसाफिर मिलते हैं, कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं,
और जीवन के सफर में जो अच्छे तजुर्बे मिलते है, वो अपनाने होते हैं,
याद रखना इस सफर में कभी गम तो कभी खुशियों के फसाने मिलते हैं !
