STORYMIRROR

Anil kumar Aggarwal

Romance

4  

Anil kumar Aggarwal

Romance

जहाँ तुम रहोगें

जहाँ तुम रहोगें

1 min
32

जहाँ तुम रहोगे, वो शहर ढूंढ लूंगा

दिल में तुम्हारे, अपनी धड़कने ढूंढ लूंगा।

गर हो गए दूर तो तुम्हें ढूंढ लूंगा

सांसो में तुम्हारे, अपनी खुशबू ढूंढ लूंगा।


जो मिल जाओगे कही, तो तुम्हें चूम लूंगा

रातों-दिन बांहों में तुम्हारी में झूम लूंगा।

जहाँ तुम रहोगे वो शहर ढूंढ लूँगा

दिल में तुम्हारे ,अपनी धड़कने ढूंढ लूंगा।


सांसों पर बिठाकर, धड़कनों का पहरा,

तुझी से तुझे मैं मांग लूंगा।

सांसो में तुम्हारी, अपनी खुशबू ढूंढ लूँगा

दिल से मिलाकर दिल को तुम्हारे मैं जीत लूँगा।


सातों जन्म करके दुआ, खुदा से तुम्हें मैं मांग लूँगा

दिल में तुम्हारे जीने की जगह ढूंढ लूँगा।

जहाँ तुम रहोगे वो शहर ढूंढ लूँगा

दिल में तुम्हारे अपनी धड़कनें ढूंढ लूँगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance