STORYMIRROR

Manoj Kumar

Romance Thriller Others

4  

Manoj Kumar

Romance Thriller Others

जबसे मैं देखा तुझे

जबसे मैं देखा तुझे

1 min
218

गीत


जबसे मैं देखा तुझे... 

दिल में कुछ होने लगा है

जब से मैं देखा तुझे... हो.. हो..    - गायक

दिल में कुछ होने लगा है


तू भी मुझको देखा है जब,

तू भी मुझको देखा है जब,


तू भी हर पल खोने लगा है...


जबसे मैं देखा तुझे हो.. हो..

दिल में कुछ होने लगा है

जैसे दिल में तू ही रहता।         - गायिका

जैसे दिल में तू ही रहता

ऐसे दिल ये छूने लगा है


जबसे मैं देखा तुझे... हो.. हो..      - गायक

दिल में कुछ होने लगा है


मुझको क्या है ये दिल से पूछो

 पागल बनकर ये रोने लगा है

 तेरे ही याद में ये तन्हा हो के।        - गायक

  दिल यूँ ही अब मचलने लगा हैं


  जाऊँ कहीं तो तू नज़र आए

  जाऊँ कहीं तो तू नज़र आए


  जो तेरा पल कहने लगा है


जबसे मैं देखा तुझे...        - गायिका

   दिल में कुछ होने लगा है


  तुझको जब मैं देखा था तो

   दिल में चेहरे उतर ही गए थे।    - गायिका

   तुझसे मिल के हया हो गई थी

   जब आँखों में तू ठहर ही गए थे


  कितना छुपाऊँ बात ये दिल से

   कितना छुपाऊँ बात ये दिल से


 देखकर जो दिल रोने लगा है


जबसे मैं देखा तुझे...

दिल में कुछ होने लगा है।         - गायिका


तू भी मुझको देखा है जब,

तू भी मुझको देखा है जब,।      - गायक


तू भी हर पल खोने लगा है...


 जबसे मैं देखा तुझे...

 दिल में कुछ होने लगा है।      - गायिका


गाने का तर्ज- इतना मैं चाहूँ तुझे... कोई किसी को न चाहे

फिल्म- राज़



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance