जब तुम मिलोगे
जब तुम मिलोगे
आएगी बहार, खिलेंगे फूल
जब तुम मिलोगे
मिलेगी संतुष्टी ,महकेगा आसमान
जब तुम मिलोगे
नहीं पता, तुम्हारा चहरा कैसा होगा
क्या पता, मैंने तुुम्हें पहले कहीं देखा होगा
लड़कों के चहरे पर मरती हैं लडकियाँ,
मुझे चाहिए ऐसा जो सहले मेेेरी बेवकूफियााँ
मिलकर जियेंगेे ज़िन्दगी को
जब तुम मिलोगे
साथ लड़ेंगे ज़िन्दगी से
जब तुम मिलोगे
सब को चाहिए राजकुमार जैसा
मुझे चाहिए दिल का अमीर
सबको चाहिए खयाल रखने वाला
मुझे चाहिए मुसीबत में साथ देने वाला
खुशी से झूम जाउँगी
जब तुम मिलोगे
सबसे अच्छा पल होगा वो
जब तुम मिलोगे
जब तुम मिलोगे।

