STORYMIRROR

shelly kulwanshi

Inspirational

3  

shelly kulwanshi

Inspirational

महिला

महिला

1 min
212

नारी है ‌सब पे भारी

कहते है इसको महान

हमें‌ लाया ‌इस दुनिया में

छोडकर ‌सारा जहाँन


सम्मान ‌ जो कोई करेगा इसका

पुण्य कमालेगा वो

पाप कर कहलाएगा दुष्ट वो

जो करेगा इसका तिरस्कार 


सेवा करती है वो सबकी

छोडकर अपना स्वारथ

हाँ वो महिला ही है जो

कर देती हर दुख का कल्याण


लडकी है तो क्या हुआ

फिर भी लडको से आगे है

कोई अधयापिका ‌है तो

कोई है अधिकारी भी


हर रिश्ता दिल से निभाती है

बच्चे हो या बडे 

भैया हो या भाभी 

सबकी सेवा करती है.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational