STORYMIRROR

shelly kulwanshi

Inspirational

3  

shelly kulwanshi

Inspirational

नया साल

नया साल

1 min
205

नया साल तो आएगा

आकर चला जाएगा

तुुुम्हे बदलना खुद को है

नया साल हर रोज आएगा


दुुुख को बदलो सुख में

मुुुसीबत को बदलो खुशी मेंं

गंंदी बात को टालो मुसकुरा कर

और  बोलो हर बात नाप तोल कर


दिल में रहम रखना सिखो

चहरे पर खुशी रखना सिखो

 दिमाग को ठंडा रखना सिखो

और हर समय मस्त रहना  सिखो


पूरी कर अपनी जिम्मेदारी तू

 जिससे कोई समझे न तुझे फ़ालतु

नया साल तो आएगा 

आकर चला जाएगा


तू हिम्मत करके बढता चल

अपनी मंज़िल भी पाएगा

तुुुम्हे बदलना खुद को है

नया साल हर रोज आएगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational