नया साल
नया साल
नया साल तो आएगा
आकर चला जाएगा
तुुुम्हे बदलना खुद को है
नया साल हर रोज आएगा
दुुुख को बदलो सुख में
मुुुसीबत को बदलो खुशी मेंं
गंंदी बात को टालो मुसकुरा कर
और बोलो हर बात नाप तोल कर
दिल में रहम रखना सिखो
चहरे पर खुशी रखना सिखो
दिमाग को ठंडा रखना सिखो
और हर समय मस्त रहना सिखो
पूरी कर अपनी जिम्मेदारी तू
जिससे कोई समझे न तुझे फ़ालतु
नया साल तो आएगा
आकर चला जाएगा
तू हिम्मत करके बढता चल
अपनी मंज़िल भी पाएगा
तुुुम्हे बदलना खुद को है
नया साल हर रोज आएगा।
