STORYMIRROR

Rashmi Sthapak

Classics

4  

Rashmi Sthapak

Classics

जब भी हम कविता कहते हैं

जब भी हम कविता कहते हैं

1 min
199

उनकी जफ़ाओं को

उनकी वफ़ाओं को

पल-पल सहते हैं

अब जब भी हम 

 कविता कहते हैं


एक नदी सी निकलती है

दूर कहीं मन से

तनहाइयों खाइयों में

बुनती है सपन से

फिर खयालों के 

पर्वतों से होकर


एहसास के समंदर में

रह जातीं हैं खोकर 

हम तो बस एक 

तिनके से रहते हैं

अब जब भी हम 

कविता कहते हैं


बहुत गहरा है 

सपनीला समंदर

फिर भी समा जाता है 

कविता के अंदर

इक हूक सी उठती है 

यादों की अगन से

इकपीर से उभरती है

सपनीले नयन से


कतरा-कतरा होकर हम

आंसुओं से बहते हैं

अब जब भी हम 

 कविता कहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics