जादुई छवि की मालकिन
जादुई छवि की मालकिन
जादू है कोई जादू,
सूरत में आपके ओ जानू।
देखा है मैंने बहुत क़रीब से,
मन में मेरे हलचल सी हुई थी।
जादू भरा आपका हरेक अदा भी है,
वादा भी आपका जादुई ही है।
वफ़ा की आप खूबसूरत मिशाल हो,
किसी जादूगर की आप जादूगरनी हो।
आंखों में मैंने झांका था आपके,
एक गजब ही प्यास झलकती है।
काली ज़ुल्फ मानो सावन की बादल हो,
लबों पे आपके हरदम जादुई मिठास है।
एक विषेश आकर्षक छवि की,
आप मालकिन हो।
प्यार आपके अंग_अंग से रिसता है,
इस जादूगरनी का हर कोई कायल है।