STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

इतिहास फिर से लिखना होगा

इतिहास फिर से लिखना होगा

1 min
399

अतीत के रहस्यों से पर्दा फिर से खिंचना होगा, 

गुमनाम गौरव गाथाओं को फिर से हमें उकेरना होगा, 

समाज के अनछूए पहलुओं से फिर से हमें जुड़ना होगा,

इतिहास फिर से लिखना होगा !

इतिहास फिर से लिखना होगा !


जो भूलें की हैं अतीत में हमनें उनसे सदा हमें सीखना होगा, 

दबे-कुचले लोगों की आवाज़ को अल्फाज़ के रूप में अंकित करना होगा, 

साथ मिलकर हमें प्रगति के पथ को अख्तियार करना होगा, 

इतिहास फिर से लिखना होगा !

इतिहास फिर से लिखना होगा !


उचित-अनुचित के बीच संबंध सुदृढ़ हमें मिल जुल करना होगा ,

सत्य का तहकीकात करके वास्तविक सत्य तक पहुंचना होगा, 

इतिहास फिर से लिखना होगा !


अपनी-अपनी मेधा के बल पे अपनी सफ़लता सुनिश्चित करना होगा !

 समाज में समरसता के साथ-साथ समानता के मार्ग पे चलना होगा । 

इतिहास फिर से लिखना होगा !

इतिहास फिर से लिखना होगा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action