STORYMIRROR

Surjeet Kumar

Action Inspirational

4  

Surjeet Kumar

Action Inspirational

इतिहास बना भी दीजिए

इतिहास बना भी दीजिए

1 min
314

मार्ग अब प्रशस्त है

कदम बढ़ा भी दीजिए

सोचिए ना और कुछ

इतिहास बना भी दीजिए

स्वीकारिए यथार्थ को

व्यर्थ विलाप ना कीजिए

विजय की अलाप से

जयघोष नाद फूंकिए

पथ भले पथरीले हो

साहस से काज लीजिए

पर्वत भले हठीले हो

दर्रा बना के चीरिए

वनराज खड़ा हो मार्ग में

कटार से हटाइए

लहरों की सुनामी बढ़ रही

तैर कर पार कीजिए

तूफान जो आए सामने

ज़रा ना घबराइए

कड़क रही है बिजलियाँ

अपनी गरज तो सुनाइए

आशा की मशाल से नया सवेरा लाइए

मार्ग अब प्रशस्त है

कदम बढ़ा भी दीजिए

सोचिए ना और कुछ

इतिहास बना भी दीजिए



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action