इश्क़ की राह में************
इश्क़ की राह में************
इश्क़ की राह में,
ना अटक कर चलो।
ना मटक कर चलो।
दिल अगर आ गया,
फिर भटक कर चलो ।
गर चलो तो चलो।
फिर लटक कर चलो।
इश्क़ की राह में,
चलना आसान नहीं ।
इश्क़ की राह में,
चलना आता नहीं।
लड़खड़ा कर कदम ,
उस डगर रखना नहीं।
इश्क़ की राह में ,
है चोट खाना नहीं।
इश्क की राह में,
दिल जलाना नहीं।
इश्क़ की राह में,
गम है खाना नहीं।
इश्क़ की राह में।,
दिल मिलाकर चलो।
न तिलमिला कर चलो।
न बिलबिलाकर चलो।
गर चलो तो चलो।
झिलमिलाकर चलो।
ना अटक कर चलो।
ना मटक कर चलो।
दिल अगर आ गया।
फिर भटक कर चलो।

