आओ सीखें कुछ नया
आओ सीखें कुछ नया
आओ सीखें कुछ नया, नए नए हर काम।
सीख समझ कर सब करें, जग में होगा नाम।।
जग में होगा नाम ,वही कारज है करना।
बाधाएं हर ओर, नहीं मुझको है डरना।।
पाने की यदि चाह, नई पदवी भी पाओ।
करना है यदि काम, नया कुछ सीखें आओ।।
