इश्क के गलियारे में
इश्क के गलियारे में
इश्क़ के गलियारे में, तेरा इख्तेयार क्या है,
क्या तेरी वफ़ा सच्ची, तेरा इज़हार क्या है,
उन खूबसूरत आंखों में, सजे ख़्वाब क्या है,
क्या है वो तेरा महबूब, उसकी रज़ा क्या है,
चाहतों के मंज़र में, तूने राह चुनी क्या है,
क्या हैं तेरे वादे, निभाने की उम्र क्या है,
इश्क की फरियाद में, तेरी दुआ क्या है,
क्या है कीमत, चुकाने की हैसियत क्या है,
उसके दर्द और सकून में, तेरा साथ क्या है,
क्या है तेरी मोहब्बत, उसके इंतखाब क्या है।

