STORYMIRROR

Gagandeep Singh Bharara

Others

4  

Gagandeep Singh Bharara

Others

एक ही जिंदगानी

एक ही जिंदगानी

1 min
308


जी लो तुम इसे जैसे चाहो,

कि एक ही है ये जिंदगानी,


खुशियों से भरा संसार सजा लो,

चाहे मातम हर पल का मना लो,


बहती नदियों सी यह बहती रहती,

रुकती नहीं बस समा ये जाती,


कभी मिट्टी में इसे मिल है जाना,

या अग्नि संग भस्म हो जाना,


बस में तुम्हारे बस खुश है रहना,

दुख से भरा तो संसार है सारा,


जी लो तुम इसे जैसे चाहो,

आख़िर एक ही तो होती है जिंदगानी।


Rate this content
Log in