STORYMIRROR

सीमा शर्मा सृजिता

Romance

3  

सीमा शर्मा सृजिता

Romance

इश्क -ए-सुरूर

इश्क -ए-सुरूर

1 min
287


स्याह रात के आलम में अरमान जब मचलते हैं 

कैसे बताये हम हरजाई मुश्किल से संभलते हैं 

गहरा सा सन्नाटा मन को खाये जाता है 

चांद भी तन्हा तनहाई में तेरी याद दिलाता है 

तारे गिन गिन रात गुजारी दिल पर जुल्म हमने किया 

मुँडेर पे बैठे अपलक हम करते रहे इंतजार पिया 

बंजारा सा मन हुआ है नैन बडे़ खामोश है

इश्क नशा कुछ यूं चढ़ा होश में भी मदहोश हैं 

आंख फड़कती हर घड़ी दिल कहता तुम आओगे 

आओगे तो पूछेंगे अब कब तक यूं तड़पाओगे 

सो रहा सारा जहां हम जागते बैठे रहे 

ये रात बैरन हुई गुजरने में सदियां लगे 

बिन कहे ही जान लो, पहचान लो इश्क -ए-सुरूर 

थक गये तनहाइयों से आ भी जाओ अब हुजूर




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance