STORYMIRROR

Anuj Bhandari

Romance Fantasy Inspirational

4  

Anuj Bhandari

Romance Fantasy Inspirational

इस कदर

इस कदर

1 min
194

तुम्हारी खूबसूरती का

आलम इस कदर छाया है,

तन्हाई में होता हूँ जब मैं,

तुम्हें ही पाया है।


यूँ तुम इस कदर बसी,

तुम्हें माना अपना साया है

आईना भी शर्मा जाए

तुम्हारा जादू इस कदर

दिलों पर छाया है।


उस धुन की तरह तुम रोज़ बजती,

मेरे गीत से जो आया है

तुम्हारा प्रेम इस कदर बिखरा मुझपर,

मैंने स्वयं में तुम्हें पाया है।


तुझे मिलने के बाद से ही,

तेरे नाम का हर गीत गाया है

तेरा एहसास दिमाग पर इस कदर चढ़ा

लगता है ये कोई छल या माया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance