इंतजार
इंतजार
एक हाथ में L.L.B.की डिग्री,
दूजे में लाज मेरी।
रंग साँवला, लंबाई कम
इंतजार है मुझे एक लड़के का जो थामे मेरी बाँह।
यूँ तो हम किसी से बतियाते नहीं,
फिर लोग घाव देने से बाज आते नहीं।
शादी न होना सबसे बड़ा कारण बन गया
अपने माँ, बाप को भी दुखी कर दिया,
ऐसा रूप लेकर आई कि किसी ने पसन्द नहीं किया।
कोशिश की मैंने माँ बाप का नाम रोशन करने की।
पर हर बार उन्होंने मेरी शादी को ही तवज्जो दी
अब हूँ इस इंतजार में कि कोई तो मिले
जो मेरे रूप रंग से नहीं, मुझसे प्यार करे।
