लव
लव


लव आज कल फिजिकल हो गया है,
हर कोई आज कल लॉजिकल हो गया है,
कोई अब भावनाओं से नहीं रखता सरोकार,
सुंदर तन और जिस्म को करते हैं आज कल प्यार,
इमोशन का रिश्ता कहीं खो सा गया है,
लव आज कल फिजिकल हो गया है,
आदमी अभी के समय प्रैक्टिल हो गया है,
लव आज कल फिजिकल हो गया है,
खतों और वादों का दौर नहीं रहा
अब इंसान इंसानियत से दूर हो गया है,
केवल एक मैसेज और चैट से रिश्ते निभा रहा है,
हाँ लव अब डिजिटल हो गया है,
लव आज कल फिजिकल हो गया है।