इक सेल्फी के लिए आ जाओ न आप...
इक सेल्फी के लिए आ जाओ न आप...


एक SELFIE के लिए ही आ जाओ न पापा..
सब कहते हैं, मैं आप के जैसे दिखती हूँ,
और दिखूं भी क्यों न?
आपकी ही तो बेटी हूँ,
पर इक बार आ जाओ न पापा, मैं भी देख सकूँ
क्या सच में आप सी दिखती हूँ।
पापा आ जाओ न ....
पापा अगर मैं आप जैसी ही दिखती हूँ,
तो मम्मी मुझे देखकर भी आपको क्यूँ याद कर आँखें नम कर लेती हैं?
इक बार आ जाओ न पापा, जिससे मम्मी रोया न करें।
आप भी तो उन्हें रोता देख नहीं सकते न.....
एक बार आ जाओ न....
आपकी याद तो मम्मी आने ही नहीं देती,
पर आप उन्हें न याद आओ इसलिये एक बार आ जाओ न पापा...
आपकी परी आपको बुला रही...
आ जाओ न पापा।।
आपके साथ एक SELFIE तो ले लूँ, इसीलिए
आ जाओ न पापा
सारे फ़्रेंड्स व्हाट्सअप पे फ़ादर्स डे सेलिब्रेशन में स्टेटस डालते हैं,
उस स्टेटस की इक SELFIE के लिए ही आ जाओ न पापा.....
ले लूं आपके साथ इक प्यारी सी सेल्फी .........
पापा आ जाओ न......