Unvoiced heart ....
Unvoiced heart ....


"आरज़ू है आसमां को चूम लूं"
मैं फूलों की खुशबू - सी
हवाओं में घूम लूं
मैं सूरज की किरणों - सी
फिज़ाओं में झूम लूं
मैं सागर की लहरों - सी
किनारों को ढूंढ लूं
गर दो तुम साथ हर मोड़ पर
मैं धरती से जुड़ी रहूं
और आसमां को चूम लूं