इजहार करने से डरता हूँ
इजहार करने से डरता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
तुम्हारी ख़ुशी,तुम्हारे गम सब चाहिए,
ऐसी तुम अधूरी नहीं,
मुझे तुम पूरी चाहिए,
पता नहीं क्यूँ इजहार करने से डरता हूँ,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ !
कदम-कदम का साथ चाहिए,
जिंदगी भर ना सही, कुछ पल के लिये
हाथों में हाथ चाहिए,
अब तुम बिन जीना गंवारा लगता है।
भीड़ में भी ऐ दिल बेचारा,
तनहा आवारा लगता हैं,
सोचता हूँ बता दूँ,
तुम बिन छुप-छुप आहें भरता है,
पर दर्द लगता हैं,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ !