हुक्का एक नशा
हुक्का एक नशा


गाँव देहात में बड़े-बुजुर्गों को हुक्का पीते देखा था
उस समय वहाँ शायद ही किसी ने उनको रोका था
हुक्का एक तरह का तम्बाकू हिन्दुस्तान में आया
अरबी मुल्कों में तो यह हुक्का बहुत ही मशहूर था
धीरे –धीरे फ़ैल गया शहरों में इसका माया –जाल
बड़े पैमाने पर इस नशे में युवाओं को डूबते देखा था
आज तो हुक्का पीना बड़े नवाबों का शौक ये बताते है
ऐसा करने से इनके परिवार ने भी इनको कहाँ रोका था
नशे की इस लत ने जाने कितने युवाओं को फसाया है
हमने इसके सेवन से कितनों को जान गंवाते देखा था
आज औरतें ,बच्चें,युवा सब इसके जाल में फसे हुए हैं
जिनको कभी अपने देश का भविष्य समझा जाता था।