STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Abstract Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Abstract Inspirational

जन्मदिन

जन्मदिन

1 min
28

जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक़ हो, दीपिका,

तुम्हें !

सोमवार के इस शुभ दिन को

भगवान अग्निनाभ (शिवजी) के

आशीर्वाद से तुम

अपने जीवन में उन्नति करो...

समृद्धशाली बन

स्वयं को

इस समाज की

विकास हेतु

सदैव तत्पर रहो...!


जीवन के अनगिनत उतार-चढ़ाव

से रुबरु होकर

बड़ी मुस्तैदी से तुमने

अपने ध्येयमार्ग पर निरंतर

चलते हुए

अपनी छोटी-से-छोटी

मंज़िल तक

सशक्त रूप में

पहुंचते हुए

अपने आसपास

कर्मदक्षता की एक मिसाल

क़ायम कर...

हरेक मुसीबत से 

धैर्यपूर्वक जूझते हुए

अपनी एक अलग पहचान

बनाने की 

हर संभव कोशिश

करने से

पीछे नहीं हटी...

इसलिए तुम

आज भी

अपने जीवन में

नित्य अग्रसर होने की

ईमानदार कोशिशें 

जारी रखा है...

हाँ, तुम्हें अपना कर्मयोग

बहुत-बहुत मुबारक़...!!

तुम्हें जन्मदिन (२९ अप्रैल)

बहुत-बहुत मुबारक़...!!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract