STORYMIRROR

Kalpana Satpathy

Abstract Inspirational

4  

Kalpana Satpathy

Abstract Inspirational

बहू

बहू

1 min
8

बहू की परिभाषा अनिर्वचनीय है

 वह नारी सृष्टि की संहारक है

 वह जगत की पालनहार है।

 बहू भी पहले एक जोड़ी होती है

 दोनों पक्षों के लाभ के लिए

 वैदिक संस्कारों से सुसज्जित

 एक बहू को दुनिया में लाने के लिए

 प्रतिबद्धता में एक

 आत्मीयता की डोरी में.

 लाल कोट के नीचे

 उसके हृदय की भाषा बनी रहती है

 ले जाने की प्रतिज्ञा में

 सारे सपने और उम्मीदें

 माया के कमरे में ताले के माध्यम से

 छत के नीचे निकटता का एक मंदिर

 अमरूद के अर्क और

नाशपाती के रस के फार्मूले में पियें।

 जीवन की सीमाओं के नीचे

 लक्ष्मण रेखा की सीमा के भीतर

 समय का लुकाछिपी का खेल

 हर शब्द की ध्वनि पर

 जीवन के सुख-दुःख को मिटा देता है

 एक साथ, खेल के मैदान में जीवन है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract