हथकड़ियां
हथकड़ियां
अच्छी भली थी तेरे बिना
दिल को भी छुपा रखा था
इश्क तेरे ने मेरी मत मारी
तेरे प्यार की हथकड़ियां लग ही गई ।
बहुत संभाल के रखा दिल
बहुत छुपा के रखा ये दिल
तुझे देखते ही जाने कैसे चुप ना रहा ये दिल
तेरे प्यार की हथकड़ियां लग ही गई।
ना खाने का होश , ना पीने का होश
सारे दिन खयाल तेरा बस मुझे करे मेदहोश
सब कुछ भूल बैठी हूं मैं
तेरे प्यार की हथकड़ियां लग ही गई।

