हर रिश्ते में खास
हर रिश्ते में खास
बहन भाई के रिश्ते
जिस्म अलग पर जान एक होते हैं
बिन बोले जो हर बात समझ लें
वो भाई बहन के रिश्ते होते है
बहन परेशान हो
भाई को खुद पता चलता है
भाई से लड़ कर भी
जीत कर हारती है
वो बहन है जो परछाई बनकर
हर कदम भाई के संग चलती है
एक दूजे की जीत चाहे
यह वो रिश्ता होता है
हर रिश्ते से खास
भाई बहन का रिश्ता होता है
मेरा भाई मुझसे छोटा है
पर समझ में मुझसे बड़ा है
दुनिया में हर खुशी मिलें
हर जन्म बस तू ही
मेरा भाई हो
