हमने भी महोब्बत की है
हमने भी महोब्बत की है
हमने भी महोब्बत की है
पाक अजान जैसी
गीता कुरान जैसी
जिसे पढ़ते ही आँखों में
सैलाब आ जायें
जिसे सुनते ही दिल को
राहत मिल जाये
हमने भी महोब्बत की है
राधा -कृष्ण जैसी
बहती गंगा के जैसी
जो खुदा की इबादत
मै शामिल हैं
जो मेरे ख्यालों में
हरदम मौजूद हैं
हमने भी महोब्बत की है
पाक अजान जैसी
गीता कुरान जैसी।

