हमें प्राणों से प्यारी
हमें प्राणों से प्यारी
हमें प्राणों से प्यारी, बोलें हम हिंदी।
हिन्द का बोध कराएं, भाल देश की बिंदी।
भाल देश की बिन्दी, राष्ट्र भाषा कहलाती।
संपर्क भाषा बन, पराई थोपी जाती।
करें हिन्द का ध्यान, मान बढ़ाना है तुम्हें।
सहज सरस बन बहे, सुहाती यह खूब हमें।
