STORYMIRROR

Ramashankar Yadav

Romance

3  

Ramashankar Yadav

Romance

हमारी मुहब्बत

हमारी मुहब्बत

1 min
263

ये हमारी मुहब्बत है मेरी जान, जिस पर तुम पाँव दिए जाते हो।

जिस दिल की मल्लिका हो तुम्हीं , उसी दिल पे नये घाव दिए जाते हो।।

ये हमारी मुहब्बत है मेरी जान, जिस पर तुम पाँव दिए जाते हो।

युँ तिल तिल ना मुझे मारो कर दो मेरा हिसाब

आँसुओं का हर कतरा मांगे तुझसे अब जवाब

तेरी खुशी में हँसता रहा तेरे लिए रोया सदा

असमां खुद से जलाए कैसा है रे तू माहताब

मरने भी नहीं देते, आखरी हर सांस को नया पड़ाव दिए जाते हो

ये हमारी मुहब्बत है मेरी जान, जिस पर तुम पाँव दिए जाते हो।


जब मिले थे तो बड़े प्यारे मासूम हुआ करते थे

सिर्फ मेरे संग ही जीने मरने की दुआ करते थे

अब जो देते हो रोज दर्द नया दिल को तुम

वो भी क्या दिन थे जब दवा बन के छुआ करते

दिल मेरा जो जलाए रूह मिटने तक, ऐसा अलाव दिए जाते हो

मरने भी नहीं देते, आखरी हर सांस को नया पड़ाव दिए जाते हो

ये हमारी मुहब्बत है मेरी जान, जिस पर तुम पाँव दिए जाते हो।

जिस दिल की मल्लिका हो तुम्हीं, उसी दिल पे नये घाव दिए जाते हो।

ये हमारी मुहब्बत है मेरी जान, जिस पर तुम पाँव दिए जाते हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance