STORYMIRROR

Anju Agarwal

Inspirational Others

4  

Anju Agarwal

Inspirational Others

हमारे फौजी ..

हमारे फौजी ..

1 min
300

हमारे फौजी.. (चीनी आक्रमण के आक्रोश में) 


भाई भाई का नारा देकर, 

तुमने यह क्या कर डाला! 

एक तरफ विश्वास जगाया, 

उसको ही फिर हर डाला! 

तुम लायक नहीं भरोसे के,

तुम ने यह साबित कर डाला!

कितनी मांओं की गोद को,

सूना तुमने कर डाला!

अब हम ना छोड़ेंगे तुमको, 

निश्चय ये हमने कर डाला!

बदला लेंगे, बदला लेंगे!

ना चैन तुम्हें अब देंगे हम! 

इस मां की कसम उठाते हैं, 

तुझे नेस्तनाबूद करेंगे हम!

है नमन! हमारे फौजी को,

दुश्मन को धूल चटाता है!

दुश्मन यदि शातिर हो ज्यादा,

सीने पर गोली खाता है!

कितना भी भारी संकट हो, 

वो देश की लाज बचाता है!

तुम पूजनीय, तुम वंदनीय, 

तुम देश की खातिर मरते हो!

तुम पूंजी हो भारत मां की,

यूं जान निछावर करते हो!

तुम सीमा पर तैनात खड़े

हम तभी चैन से सोते हैं!

यह देश तुम्हारा ऋणी सदा 

तुम को प्रणाम हम करते हैं!

तुम को प्रणाम हम करते हैं! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational