STORYMIRROR

Tanmay Mehra

Romance

3  

Tanmay Mehra

Romance

हम कल फिर मिलेंगे यहीं

हम कल फिर मिलेंगे यहीं

1 min
901

हम कल फिर मिलेंगे यहीं

जरा जल्दी आना तुम

जरा लम्बा ठहरना तुम

करनी हो तुम्हें जरुरी बात।


जरा हौले से कहना तुम

रखनी हो अधूरी बात

जरा कौने में रखना तुम

जहाँ मिले थे कभी चुपके से

वहाँ चुपके से आना तुम।


जहाँ हुई थी मुहब्बत कभी

फिर अपनी मुहब्बत दिखना तुम

गुनगुनी धूप महकती फुलवरियां

फ़ूलों संग पत्तियों सी आना तुम।


चांदनी रात तारों की पलक पर

और मेरे दरीचों में उतर आना तुम

हम कल फिर मिलेंगे यहीं

जरा जल्दी आना तुम।


जरा लम्बा ठहरना तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance