हम हैं हिंदुस्तानी
हम हैं हिंदुस्तानी
हद में रहो अपनी ऐ पाक व पाकिस्तानी
पता है हमें तुम्हारी हर कारिस्तानी
ना मिले मद्द औरों की तो
हो जाए बन्द तुम्हारा हुक्का-पानी
ना डालो बुरी नज़र हम पर हम हैं हिंदुस्तानी
कर देगा दांत खट्टे तुम्हारे हर हिन्दुस्तानी
मिला है मुंहतोड़ जवाब हर बार हुए हो तुम पानी-पानी
है लाजवाब सेना हमारी नहीं दुनिया में उसका कोई सानी
करके सर्जिकल स्ट्राइक दिखा दिया क्या उसने अब ठानी
ना बरगलाओ नौजवानों को चाहे अब्बास हो या मन्नान वानी
करो बन्द दहशतगर्दी वरना ना रहेगी तुम्हारी कोई निशानी
ना खौला खून जिसका पुलवामा की घटना से वो खून नहीं, है पानी
करके एयर स्ट्राइक लिया बदला अपने वीरों का, ना गयी बेकार उनकी कुर्बानी
