हम है भारत के जवान वीर
हम है भारत के जवान वीर
कितना भी समझो तुम्हारी ही होगी जागीर,
अरे गए गुजरो अभी भी हम समझते है खुदा के शागिर्द
तुम हो कटे हुए हारे कैद करने वाले गिद्ध,
हमारा खून खोल हुआ हमें आज़ाद करने की है ज़िद्द
गर्व से कहता हूँ भारत कर नाम लेकर
हम है जवान वीर, जवान वीर
हम ही दिल लगाने वाले और वक़्त आया तो जान लेने वाले तीर
सोच तुम्हारी इतनी घटिया की तुम्हें अपनो का भी झुकाया सिर,
हमने ताकी क्या नज़र अंदर ही अंदर होते है दुश्मन बेख़बर
तुम बंदूक की गोली से नहीं बल्कि "भारत माता की जय" की बोली से कांप उठते हो
गर्व से कहता हूँ भारत कर नाम लेकर
हम है जवान वीर, जवान वीर
हम ही दिल लगाने वाले और वक़्त आया तो जान लेने वाले तीर
