STORYMIRROR

Pushkar Ki Kalam

Inspirational

3  

Pushkar Ki Kalam

Inspirational

वो ही रखेगा तुझे सलामत

वो ही रखेगा तुझे सलामत

1 min
214

दर्द कितना भी आये , किसको जताना मत

कोई बुलाये तोह जाना मत

देना नही हल सिर्फ देखना

चाहते क्या हो गयी है तेरी हालत,

आएगा वक्त दूर होजाएंगे हर दर्द 

आएगी खुशिया बस इज़हार किया जो लिफाफे में

जो रब दूर करेगा सारी तकलीफे ,

किसी तूफान से घबराना मत

अगर ज़िन्दगी में रखता तू सत

खुदा इतनी देगा क़ाबिलियत

खुद में खुद रहना 

उसमे ख़ुदा तुमसे मिलना

बस मुट्टी बंद कर सास लेना

सारी सफलता को तेरा है होना

रोना मत , वो देगा राहत 

कमजोर खुद को करना मत , वो ही है ताकत 

बुराई कर के ये दुनिया मचाना चाहे आफत

 फिर दिखना शराफत , ख़ुदा ही रखेगा तुझे सलामत

तू ही रब की अमानत , वो ही रखेगा तुझे सलामत



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational