STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Drama

3  

Shyam Kunvar Bharti

Drama

हिन्दी कविता- बाल जीवन है अनुप

हिन्दी कविता- बाल जीवन है अनुप

1 min
290

नन्हे मुन्ने दुलारे निश्छल मीठे प्यारे बोल

गूँजे किलकारी बलिहारी दिल दरवाजे खोल

देश के भावी कर्णधार तुम्हीं

खेवन नईया नजधार तुम्हीं


बाल जीवन है अनुपम नहीं कोई मोल

बेपरवाह लापरवाह चिंता भय नहीं

खेलकुद की मस्ती दोष मय नहीं

तोतली मिसरी बोली हंसी है अनमोल


गीली ड्ंटा कबड्डी सबमे बच्चे अव्वल है

लड़ते झगड़ते फिर मिल बजाते ढ़ोल

सबसे न्यारा सबसे प्यारा बचपन होता है

बीते दिनो करते याद उम्र पचपन होता है


ठिकाना खुशी नहीं जब करते गेंद गोल

खेल खेल पढ़ लिख साहब बन जाओ तुम

हर दिशा देश तरक्की कर दिखलाओ तुम

जान से प्यार देश हमारा जय हिन्द बोल


बच्चों को सब मानव अधिकार दिलाना है

शिक्षा खानाआवास रोजगार दिलाना है

हो भयमुक्त चिंतामुक्त बचपन भय ना डोल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama