हिन्दी गजल – गुजारा हो जाएगा
हिन्दी गजल – गुजारा हो जाएगा


देख लू जी भर तुमको गुजारा हो जाएगा
भर लू नजर भर तुमको गुजारा हो जाएगा ।
हो गई गुस्ताखी प्यार तुमसे हो गया मुझको ।
मुशकुरा दो तुम अगर गुजारा हो जाएगा
अच्छे लगते हो जिसे तुम प्यार कहते हो ।
संग शाम हो जाये सहर गुजारा हो जाएगा
फिंजा मे बिखरी खुशबू तुम्हारी रूत जवां ।
महक जाओ तुम अगर गुजारा हो जाएगा
उतर आकाश चाँद मेरी आगोश आ गया ।
चाँदनी बन जाओ अगर गुजारा हो जाएगा
इश्क मुझसे करना गैरो की जरूरत नहीं ।
करो मेरे दिल मे बसर गुजारा हो जाएगा
गुलशने दिल मे तुझे मै आबाद रखूंगा ।
तुम जरा जाओ संवर गुजारा हो जाएगा
है इंतजार तेरे इकारार का कबसे मुझे ।
आओ दिल की डगर गुजारा हो जाएगा
सदा रहो हुश्न ए आफताब माहताब बन ।
बने नजर राहगुजर गुजारा हो जाएगा
इल्तिजा मेरी कबुल फरमाइए मेरे हुजूर
तू रहे मेरे संग सफर गुजारा हो जाएगा ।