हे भगवान तू ही है....
हे भगवान तू ही है....
पूरे जग में भगवान ही है,
हमारे अंग संग में भगवान ही है।
सबके मन में भगवान ही है,
सबके तन मन दिलों में प्यारी भगवान ही है।
हर सुख दुख में भगवान आप ही हो...
हर खुशी आपकी हर उदासी आपकी
हर दुख आपका हर सुख आपका।
हम बच्चे प्यारे आपके,
हे प्रभु हम सब सहारे आपके।
सबकी मनोकामना पूरी करना,
सबके अंग संग सहाय रहना।
भूखे को रोटी देना,
प्यासे को पानी देना।
हे प्रभु हमें अपने चरणों पर थोड़ी सी जगह देना....
