STORYMIRROR

Khushbu Fadke

Drama Romance Fantasy

4  

Khushbu Fadke

Drama Romance Fantasy

हाय क्या बात है

हाय क्या बात है

1 min
340

हाय क्या बात है

कितनी अजीब ये

मुलाकात है

दिल को दहलाने वाली

यह कैसी रात है


हाय क्या बात है

ये बातों का एहसास है

रुक ना जाए ये घड़ी

यह दो नए प्रेमियों की पुकार है


हाय क्या बात है

ओठों से ओठों को छेड़ने वाली

मधुर रास है

हाय क्या बात है

हर लम्हों के बीच

महकता ये गुलाब है


हाय क्या बात है

हर लम्हों में जुदाई वाली आह है

हर नए प्यार की ये सौगात है

हाय क्या बात है

ना जाने कितने अनकहे जज़्बात है

जो दिल में उभरता ये प्यार है

हाय क्या बात है 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama