हाय क्या बात है
हाय क्या बात है
हाय क्या बात है
कितनी अजीब ये
मुलाकात है
दिल को दहलाने वाली
यह कैसी रात है
हाय क्या बात है
ये बातों का एहसास है
रुक ना जाए ये घड़ी
यह दो नए प्रेमियों की पुकार है
हाय क्या बात है
ओठों से ओठों को छेड़ने वाली
मधुर रास है
हाय क्या बात है
हर लम्हों के बीच
महकता ये गुलाब है
हाय क्या बात है
हर लम्हों में जुदाई वाली आह है
हर नए प्यार की ये सौगात है
हाय क्या बात है
ना जाने कितने अनकहे जज़्बात है
जो दिल में उभरता ये प्यार है
हाय क्या बात है

