दिल - एक गेहराई
दिल - एक गेहराई
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
तू ही मेरी दुआ
तू ही मेरा खुदा
पास आना ज़रा
तुझे देखूं ज़रा
खो ना जाऊँ में
तेरे बिन इस तरहा
मेरे नयनों में है
तेरी एक छबी
तुझे पाना चाहूं
में दिल से ज़रा
हमसफ़र तुम बनो
अब हमारे रहो
तुम्हें प्यार करूँ
में उम्र भर सदा
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
तू ही मेरी दुआ
तू ही मेरा खुदा
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
तू ही मेरी अदा
तू ही मेरा नशा
पास आना ज़रा
तुझे देखूं ज़रा
तेरे अंग से खुशबू
चुराऊँ ज़रा
मेरे खयालों में तेरी मासूमियत
तेरे मुस्कराहट पे वारी जाऊँ सदा
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
हर जगह तू मेरे अंग अंग में बसा
तेरी आवाज़ से दिल धड़के सदा
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
चल गया अब तेरा
मुझपर हर नशा
पास आना ज़रा
तुझे देखूं ज़रा
खोना जाऊँ में
फिर से ज़रा
हमसफ़र तुम बनो
अब हमारे रहो
तुम्हें प्यार करूँ में
में उम्र भर सदा
तुझे देख के मुझे ऐसा लगा
तू ही मेरी दुआ
तू ही मेरा खुदा।

