STORYMIRROR

Khushbu Fadke

Others

4  

Khushbu Fadke

Others

मेरे प्यारे कृष्णा कन्हैया

मेरे प्यारे कृष्णा कन्हैया

1 min
278

मीरा का प्यार या राधा का प्यार 

या रुक्मणि का प्यार...

प्यार में डूबे है लाल गोपाल...

गोपियों संग रास रचइया

दिल का हाल बोले ना कृष्णा कन्हैया...

प्यार तो सिर्फ प्यार है

करुणा और भाव है...

बिच सफर में छोड़े ना

रास लल्लैय्या...

ऐसे है मेरे प्यारे कृष्णा कन्हैया...

माँ के आखों के तारे...

है हमारे माखन चोर लल्लैय्या...

दो माओ के नटखट रचइया

यशोदा देवकी के प्यारे...

नंदलाल वासुदेव के दुलारे...

कंस मामा के पापों को नश्ट करके सबको सुख देने वाले...

ऐसे है हमारे नटखट गोकुल मुलरिया..

मटकी फोड़े हमारे कृष्णा कन्हैया... 

प्रेम से जीते मंन सबका ऐसे है पालनहार

मुरलीधर गोपाल कृष्णा रास रचइया।.



Rate this content
Log in