हाथों में उनका हाथ हो
हाथों में उनका हाथ हो


हाथों में जब साजन का हाथ हो.
तो क्या ही खुबसुरत बात हो ...!
आसान हो जाए जीवन का सफर.
अगर परिवार का भरपूर साथ हो !
जब कोई अपनों से दूर हो जाता है.
तब कहीं ना कहीं अकेला हो जाता है!
बचपन से लेकर जवानी तक माता पिता.
फिर ताउम्र जीवनसाथी साथ निभाता है।