STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Action

4  

V. Aaradhyaa

Action

हाथों में उनका हाथ हो

हाथों में उनका हाथ हो

1 min
237


हाथों में जब साजन का हाथ हो.

तो क्या ही खुबसुरत बात हो ...!


आसान हो जाए जीवन का सफर.

अगर परिवार का भरपूर साथ हो !


जब कोई अपनों से दूर हो जाता है.

तब कहीं ना कहीं अकेला हो जाता है!


बचपन से लेकर जवानी तक माता पिता.

फिर ताउम्र जीवनसाथी साथ निभाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action