STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

आजादी के मतवाले भारत के वीर

आजादी के मतवाले भारत के वीर

1 min
8



स्वतंत्रता के सूर्य बने जो वीर सितारे,  

देश की आजादी के लिए, वे वीर हुए न्यारे।  


खुद को किया कुर्बान उन्होंने, मातृभूमि के खातिर,  

तपस्या की अपनी जान की, निभाई कर्तव्य की खातिर।


रानी लक्ष्मी, भगत सिंह, सुभाष और गांधी जी,  

इन वीरों ने छोड़ी छाप, हमारे दिलों की बस्ती में।  


अंग्रेजों से टक्कर ली, निडरता से वे डटे रहे,  

देश की आजादी के लिए, वे हर जुल्म सहते रहे।


खून से सींचा धरती को, तिरंगे की शान बढ़ाई,  

इनकी बहादुरी के किस्से, हर दिल में हैं समाई।  

>

आज हम जो आजाद हैं, इनकी कुर्बानी की देन है,  

उनके बलिदान को याद रखना, हमारा कर्तव्य महान है।


वीरों की यह कहानी, सदा रहेगी यादगार सदियाँ ,  

उनके जज्बे और साहस से, चमकेगी भारत की बगिया।  


आजादी के अमृत में, मिला उनका तप और त्याग,  

हम उनके नक्शेकदम पर चलें, यही है असली अनमोल धाग।


देश के लिए जीना और मरना, वीरों ने सिखाया प्रण ,  

उनकी प्रेरणा से, हम बनें एक नए भारत के जनतागण ।  


सम्मान से करें याद उन्हें, हर स्वतंत्रता दिवस पर,  

इनकी कुर्बानी के आगे, नत हो हमारा हर सर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational