हाँ ये सच है
हाँ ये सच है
तुम चाहे मानो या ना मानो
पर हाँ ये सच है
हमें तुमसे मोहब्बत है
हाँ ये सच है।
पसंद है मुझे तुमसे नजरें
मिलाना
ख़्वाहिश है मेरी तुम्हें सपनों
में लाना
अच्छा लगता है मुझे तेरी
यादों में जागना
सोचकर तुम्हें शेरों शायरी
लिखना
तुम चाहे मानो या ना मानो
पर हाँ ये सच है
हमें तुमसे मोहब्बत है
हाँ ये सच है।

