मैंने उसे जाने दिया
मैंने उसे जाने दिया
1 min
220
बेअसर हर दुआ मुझपे होने लगा
दूर जब वो शहर से जाने लगा
मैंने रोका नहीं ऐसी बात नहीं
पर मेरी ना भी हां उसे लगने लगा
मैंने इसलिए भी उसको जाने दिया
बेवजह बेखुदी में वो रहने लगा
फूल है तो कब तक महक देगा वो
बिन कांटा गुलाब कब खिलने लगा
इश्क की बात अब वो करता नहीं
इसलिए शायरी मैं लिखने लगा
प्यासे को कुआं नया मिल गया
मैं तो दरिया हूं और मैं बहने लगा।
