STORYMIRROR

Dipti Agarwal

Abstract

4  

Dipti Agarwal

Abstract

गूंज- घरोंदे

गूंज- घरोंदे

1 min
293

कौन कहता है की घरोंदो की चाह

सिर्फ इंसानी खून को ही है, 

समुन्दर किनारे पर गिरती पड़ती

लहराती लहरों को गौर से पढ़ा है कभी, 


समुन्दर के आगोश से बचती भागती, 

अपने किनारे से मिलने बार बार आती, 

पर गौर किया कभी की आखिर उस

किनारे में बात क्या ख़ास है|  


सिर्फ मुलायम रेत की तलब तो उन

नशीली लहरों की प्यास नहीं हो सकती, 

असल में वो तो उन छोटे रेत के

टीलों को साथ ले जाने आती है, 


आशियाने की चाह उसे भी तो होती है, 

तभी तो दूर से एक झलक दिखते ही, 

झूम के नाचती बल खाती हवा सी आती है, 

और अपने घरोंदे को साथ ले जाती है| 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract