जादुई ताकतें
जादुई ताकतें
हिचकिचाहटें,
नाकामयाबी की इमारतें
करती है
दीवार खड़ा
सपनों के आगे
हौसले में होती है कमी
ताकतें हैं रोकती
हमें चलने से
डर का पहरा
होता रास्तों में
निकालना चाहे
अगर मुश्किल
भरी राह से
तो चाहिए
हमें जीतने
के साथ
आत्मविश्वास की
जादुई ताकते
जो है हममें
है निहित
बस
जरूरत
है जगाने
की हमारे
अंदर की
वो जादुई
ताकतें
मुश्किल राह
भी आसान
लगने लगे
अगर
हमें
मिल जाए
आत्मविश्वास
की वो
जादुई
ताकतें ।
