फिल्में
फिल्में
मनोरंजन और इंसान का नाता है गहरा
इसके लिए जाने कितने उपाय है वह करता
नृत्य, गीत, नाटक,खेल, कितने मनोरंजन के हैं साधन
फिल्में भी इसमें हैं मुख्य रूप से शामिल
अनगिनत फिल्मों ने किया हमारा मनोरंजन
बच्चे, बूढ़े और जवान कोई न रह सका इनसे बचकर
देशप्रेम, रिश्ते, दोस्ती हर विषय पर बनी हैं फिल्में
कुछ सच्ची और साफ़ सुथरा भी हैं उनमें
फिल्में समाज की सच्चाई है दिखाती
इन पर है सही राह दिखाने की ज्यादा जिम्मेदारी
नैतिकता और सदाचार का रस्ता है इन्हें दिखाना
फिल्मों से जुड गया गहरा हमारा नाता।
